Main Slideतकनीकीव्यापार

Motorola लॉन्च कर सकता है 200 मेगापिक्सल वाला पहला स्मार्टफोन, जानिए पूरी खबर

Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि मोटोरोला के फोन में सैमसंग का 200 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। मोटोरोला के इस 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की लॉन्चिंग 2022 के जून-जुलाई में हो सकती है।

सैमसंग ने इसी साल सितंबर में 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP1 सेंसर पेश किया है। मोटोरोला के अलावा 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फोन लॉन्च करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शाओमी भी है। शाओमी की प्लानिंग भी अगले साल के लिए ही है। इसके अलावा सैमसंग भी 2023 तक 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के 200 मेगापिक्सल वाले ISOCELL सेंसर में पिक्सल की साइज 0.64 माइक्रोन है। इस लेंस के जरिए यूजर्स 12.5-200 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के बीच फोटो क्लिक कर सकेंगे।

खबर यह भी है कि मोटोरोला Moto Edge X पर भी काम कर रही है जिसे 60 मेगापिक्सल के OmniVision OV60A 0.61μm सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का OmniVision OV50A प्राइमरी सेंसर होगा।

बता दें कि अगले महीने मोटोरोला का Moto G51 भारत में लॉन्च हो रहा है। इस फोन को पहले यूरोप में लॉन्च किया गया है। Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 120Hz की डिस्प्ले दी गई है।Moto G51 को भारत में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है और यदि ऐसा होता है तो भारत में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा, हालांकि मोटोरोला इंडिया ने इसकी लॉन्चिंग की अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close