Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी संविधान दिवस की बधाई, साझा किया डॉक्टर अंबेडकर के भाषण का एक अंश

देश भर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर संसद भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर संविधान दिवस की बधाई दी।

संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारे देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस विशेष दिन, 4 नवंबर 1948 को संविधान सभा में दिए गए डॉक्टर अंबेडकर के भाषण का एक अंश साझा करता हूं जिसमें उन्होंने मसौदा समिति द्वारा तय किए गए प्रारूप संविधान को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया।’

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘कोई भी संविधान चाहे वह कितना ही सुंदर, सुव्यवस्थित और सुदृढ़ क्यों न बनाया गया हो, यदि उसे चलाने वाले देश के सच्चे, निस्पृह, निस्वार्थ सेवक न हों तो संविधान कुछ नहीं कर सकता। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की यह भावना पथ-प्रदर्शक की तरह है। ‘

भारतीय नागरिक के लिए 26 नवंबर का दिन बेहद खास

बता दें कि भारतीय नागरिक के लिए हर साल 26 नवंबर का दिन बेहद खास होता है। यही वह दिन है जब देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं। वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसके अलावा 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close