Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने किया नट बस्ती का दौरा, लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए ये निर्देश

योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वाती सिंह बुधवार दोपहर सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में गोहरू रोड एवं खुदा ताल नहर किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में बसे नट समुदाय के लोगों के बीच अचानक पहुंचीं। यहां लोगों से उन्होंने मौजूदा स्तिथि का जायज़ा लिया। स्वाति सिंह ने एक-एक झोपड़ी में जाकर वहां के लोगों की समस्याएं जानी।

इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को वहां शिविर लगाकर आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ ही पात्रों को आवास दिलाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद वे सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, बिजनौर रोड पहुंचकर वहां चल रहे कौशल विकास मिशन का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

अचानक निरीक्षण करने पहुंची स्वाति सिंह को अपने बीच देखकर नट समाज के लोग गदगद हो गये। औरतें उनको अपनी झुग्गियों में ले गयीं। इसके बाद स्वाती सिंह एक-एक झुग्गी में जाकर व्यवस्था देखीं और नट समाज के लोगों के साथ बातचीत कीं।

उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि कोई भी जरूरत पड़े तो हमारा दरवाजा पहले भी चौबिस घंटे खुला रहता था और आज भी खुला हुआ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close