Main Slideतकनीकीव्यापार

Lenovo ने लॉन्च किया All-In-One Computer, जानिए कीमत और फीचर्स

Lenovo ने लॉन्च किया All-In-One Computer, जानिए कीमत और फीचर्स

Lenovo ने चीनी बाज़ार में अपना नया All-In-One Computer – Lenovo AIO520 लॉन्च कर दिया है। यह सफेद और काले रंग में आता है। इसकी कीमत 5,499 युआन (लगभग 64 हजार रुपये) बताई जा रही है। यही नहीं कंप्यूटर के डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Lenovo AIO520 में 23.8-इंच का फुल HD डिस्प्ले है जो 1920 x 1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन, 72% NTSC कलर गैमिट ​​और 178-डिग्री का व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। यह 96 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। डिस्प्ले के ऊपर एक 720p वेब कैमरा है जो आसपास के वातावरण के प्रभाव को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए बिल्ट-इन डुअल नॉइज़ रिडक्शन माइक्रोफोन के साथ आता है।

फीचर्स

डिवाइस इंटेल के 11वीं पीढ़ी के कोर i5-11320H प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो 10nm प्रक्रिया का उपयोग करके बनाया गया है और अधिकतम 4.5GHz की क्लॉक स्पीड के साथ चार कोर, आठ थ्रेड्स पैक करता है। यह इंटिग्रेटेड Intel Iris Xe हाई परफॉर्मेंस ग्राफिक्स, बिल्ट-इन 96 स्ट्रीम प्रोसेसर यूनिट्स के साथ MX450 के करीब प्रदर्शन के साथ आता है। डिवाइस स्टोरेज के लिए 16GB रैम और 512GB SSD पैक करता है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close