Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

सीएम योगी ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एनसीआर जिलों में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को देखते हुए मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने निजी परिवहन पर सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने का निर्देश भी दिया। खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में।

लॉकडाउन के पक्ष में नहीं

इस बीच, राज्य सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वायु निगरानी समिति को भी सूचित किया कि वह प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। सीएम ने दिल्ली से सटे क्षेत्रों के लिए जैसे नोएडा जहां प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है, के लिए स्थानीय स्तर पर नियोजित कार्रवाई के लिए कहा है।

सार्वजनिक परिवहन का उपयोग

इसके अलावा उन्होंने जनता को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। बता दें कि यूपी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है क्योंकि इससे फील्ड अधिकारी प्रभावित होंगे जिन्हें प्रवर्तन कार्य सौंपा गया है।

स्टैंडप कॉमेडियन वीर दास ने अमेरिका में भारत को लेकर दिया विवादित बयान, शिकायत दर्ज

उत्तराखंड के इस मंदिर में आज मनाया जा रहा बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व, जानें महत्व

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close