Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

हल्द्वानी : कांग्रेस की शंखनाद रैली में भारी भीड़, नेताओं के बीच मंच पर बैठने को लेकर हुई धक्का मुक्की

 

अगले साल उत्तराखंड समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां सियासी दांव पेंच चलने में कोई कस्र नहीं छोड़ रही। कई दिनों से टल रही कांग्रेस की शंखनाद रैली गुरुवार को हल्द्वानी में रामलीला मैदान में हो रही है।

भारी संख्या में भीड़

रैली के लिए मैदान में भारी संख्या में भीड़ पहुंची। वहीं मंच पर बैठने को लेकर यहां नेताओं की बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।रैली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कुमाऊं के सभी विधायक, प्रदेश कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक और सांसद मौजूद हैं।

 मौन उपवास

कांग्रेस की शंखनाद रैली में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्वराज आश्रम में एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा था। उन्होंने भाजपा सरकार पर सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

पालक के साथ ना करें इन तीन चीज़ों का सेवन, ख़राब हो सकता है पाचन तंत्र

अब मृतक आश्रित कोटे में विवाहित बेटियां को भी मिल सकेगी सरकारी नौकरी, सीएम योगी ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी का नियम बदला

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close