Main Slideबोलती खबरेंमनोरंजन

अनुपम खेर से फर्राटेदार अंग्रेजी में भीख मांग रही थी बच्ची, अभिनेता ने उठाया पढाई का ज़िम्मा

 

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इस वीडियो में बच्ची अनुपम खेर से अनुरोध कर रही है जिसे एक्टर ने पूरा करने का वादा किया है।

अनुपम भी उसे पढ़ाने का वादा करते

अनुपम खेर हाल ही में काठमांडू पहुंचे थे जहां उनका सामना एक ऐसी लड़की से हुआ जो फर्राटेदार अंग्रेजी में भीख रही थी। बच्ची बताती है कि वो पढ़ना चाहती है इस पर अनुपम भी उसे पढ़ाने का वादा करते हैं।

अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंने काठमांडू में मंदिर के बाहर आरती से मिला. वह ऑरिजनली राजस्थान, इंडिया से है। उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड की और फिर वह मुझसे फर्राटे से इंग्लिश में बात करने लगी। पढ़ाई को लेकर उसका पैशन देखकर मैं हैरान रह गया। यह रही हमारे बीच की बातचीत. अनुपम खेर फाउंडेशन ने उन्हें पढ़ाने का वादा किया है। जय हो।’

मैं आपसे मिलकर काफी एक्साइटेड हूं

इस वीडियो में बच्ची कह रही है, ‘मेरा नाम आरती है और मैं आपसे मिलकर काफी एक्साइटेड हूं। थैंक यू सो मच। मैं राजस्थान, इंडिया से हूं।’ उनकी बातें सुनकर अनुपम खेर उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि काफी अच्छा इंग्लिश बोलती हैं। अनुपम ने पूछा कि वह इतना अच्छा इंग्लिश कैसे बोल लेती हैं?

गरीब परिवार से

आरती कहती हैं- मैं भीख मांगती हूं। मैं स्कूल नहीं जाती। मैं भीख मांगते हुए थोड़ा-थोड़ा इंग्लिश सीखती गई और अब मैं पूरा सीख गई। अनुपम ने पूछा- तुम भीख क्यों मांग रही हो? तुम्हें कुछ काम करना चाहिए। इसपर आरती कहती हैं- क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं, इसलिए भीख मांगना पड़ता है। अनुपम फिर कहते हैं- तुम अच्छी इंग्लिश बोलती हो, तुम्हें कोई भी जॉब पर रख लेगा। इसपर आरती कहती है- कोई जॉब पर नहीं रखता, वे कहते हैं कि तुम इंडिया से हो, यहां क्यों आए?

मेरा फ्यूचर बदल जाएगा

फिर अनुपम खेर उससे पूछते हैं कि तुम इंडिया से क्यों आए यहां? आरती बताती है- क्योंकि इंडिया में भी वही दिक्कत है, लेकिन यहां कुछ बेहतर है। अनुपम ने पूछा कि इंडिया में कौन से स्कूल गई हो? जिसपर उसने कहा कि मैं कोई भी स्कूल में नहीं गई। आरती कहती है- मैं कोई स्कूल नहीं गई, लेकिन मुझे स्कूल जाना बहुत पसंद है, मैं स्कूल जाना चाहती हूं, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए कि मैं स्कूल जा सकूं। वह कहती है- यदि मैं स्कूल गई तो मेरा फ्यूचर बदल जाएगा, मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि स्कूल जाने में मेरी मदद करें लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की।

स्कूल जाने में उसकी मदद करेंगे

इसके बाद अनुपम उससे उसका फोन नंबर लेते हैं और उनसे वादा करते हैं कि वह स्कूल जाने में उसकी मदद करेंगे। अनुपम की बातें सुनकर आरती खुश हो जाती है और कहती है- मैं जानती हूं कि यदि मैं पढ़ाई में मेहनत करूंगी तो मेरी लाइफ मेरा फ्यूचर सब बदल जाएगा।

गाज़ीपुर: बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुःख

दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या आने वालों के लिए पार्किंग की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: सीएम योगी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close