Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की मुलाकात

 

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उत्तराखंड पहुंचे। इसके बाद सभी नेता हरीश रावत के साथ केदारनाथ धाम गए। वहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह वापस देहरादून लौटेंगे। इसके बाद वे दून में प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं।

‘कर्तव्य पथ’ से बड़ा कोई ‘धर्म पथ’ नहीं

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर दिया था। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ‘कर्तव्य पथ’ से बड़ा कोई ‘धर्म पथ’ नहीं। ‘धर्म’ गरीबों का पेट भर रहा है, खुशियां फैला रहा है। यह महादेव का संदेश है। इसलिए मैं यहां आशीर्वाद लेने आया हूं। यही कामना है कि महादेव के आशीर्वाद से मैं अपने कल्याण को पंजाब के कल्याण के साथ मिला सकूं, जिससे पंजाब की जीत हो।

पंजाब में अब सब ठीक

पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि देखा मैंने कहा था कि पंजाब में अब सब ठीक है। सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। हम चुनौतियों से पार पा रहे हैं। विश्वास है कि यह जारी रहेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप : अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया में हो सकते है ये दो बड़े बदलाव

ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को किया गिरफ्तार

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close