Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

प्रशांत किशोर ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- बीजेपी अगले कई दशकों तक रहेगी प्लेयर

लखनऊ: देश के माने-जाने राजनितिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कुछ ऐसा कहा है, जो बीजेपी के कानों को शहद से भी मीठे का अहसास कराने वाला है। उन्होंने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘बीजेपी ‘कई दशकों’ तक कहीं नहीं जाने वाली और राहुल गांधी के साथ समस्या यह है कि वह इस बात को समझते ही नहीं हैं।’

गोवा के म्यूजियम में बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, ‘इस झांसे में कभी मत पड़ना कि लोग नाराज हो रहे हैं और वे मोदी को बाहर कर देंगे। शायद वे मोदी को बाहर कर देंगे, लेकिन BJP कहीं जाने वाली नहीं है। आपको अगले कई दशकों तक बीजेपी से लड़ना होगा।’

किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि वह शायद इस भ्रम में हैं कि मोदी के सत्ता में रहने तक ही BJP मजबूत है। किशोर ने कहा, ‘यही समस्या राहुल गांधी के साथ है। शायद, उन्हें लगता है कि यह बस समय की बात है जब लोग उन्हें (नरेंद्र मोदी) सत्ता से बाहर कर देंगे।’

प्रशांत किशोर ने कहा, ‘जब तक आप मोदी की ताकत को नहीं समझेंगे आप उन्हें हरा नहीं पाएंगे। मैं जो समस्या देखता हूं वह यह है कि ज्यादातर लोग उनकी ताकत को समझने के लिए अपना समय स्पेंड नहीं कर रहे हैं। यह समझना होगा कि उनकी लोकप्रियता का क्या कारण है। अगर आप इस बात को समझ लेंगे, तभी आप उन्हें हराने के लिए काउंटर ढूंढ सकते हैं।

कांग्रेस मोदी और भाजपा के भविष्य को कैसे देखती है, इस पर किशोर ने कहा, ‘आप किसी भी कांग्रेस नेता या किसी भी क्षेत्रीय नेता से जाकर बात करें, वे कहेंगे, ‘बस समय की बात है, लोग तंग आ रहे हैं, एंटी-इनकम्बेंसी होगी और लोग उन्हें बाहर कर देंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close