तकनीकीव्यापार

Apple ने नए चिपसेट के साथ MacBook Pro किया लॉन्च, जानिए खासियत

 

Apple ने अपने इवेंट में M1 Pro और M1 Max चिप को लॉन्च कर दिया है। इसे MacBook Pro लैपटॉप्स के नए जेनरेशन के साथ लॉन्च किया गया है। इस इवेंट में कंपनी ने MacBook Pro 14, MacBook Pro 16, AirPods 3, HomePods Mini नए कलर वेरिएंट और एपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन लॉन्च किए हैं। इसके साथ दो नए चिपसेट भी पेश किए हैं – M1 Pro और M1 Max।

टच बार हटा लिया गया

MacBook Pro की 1999 डॉलर रखी गई है जबकि MacBook Pro 16 इंच वेरिएंट की कीमत 2499 डॉलर है। MacBook Pro से टच बार हटा लिया गया है। यह 14 इंच मॉडल 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक बैकअप देगा, जबकि टॉप वेरिएंट 21 घंटे का बैकअप देगा। नए मैकबुक प्रो में 120Hz का प्रो मोशन डिस्प्ले है। एपल के मुताबिक नए मैकबुक प्रो में लगाए गए चिपसेट के कारण ये Intel Core i7 के मुकाबले काफी तेज होगा। MacBook Pro की ऑडियो क्वॉलिटी पहले से डबल है। इसमें पहले से 80 फीसदी ज्यादा बेस मिलेगा। इसमें 6 स्पीकर सिस्टम और थ्री डायमेंशनल साउंड सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, ये फिल्म देखने में थियटर जैसा ही अनुभव देगा।

दो साइज वेरिएंट में पेश किया गया

MacBook Pro को दो साइज वेरिएंट में पेश किया गया है। डिजाइन में भी काफी बदलाव है। हार्डवेयर में एल्यूमिनियम का इस्तेमाल काफी किया गया है। दिखने में काफी स्लिम है। M1 Pro चिप को ब्रेकथ्रो कहा जा रहा है क्योंकि ये Mac को ज्यादा पावर देता है। इससे आपको 200GB/sec मेमोरी बैंडविथ मिलता है। इसके साथ 32GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है।वहीं M1X Max 4 गुना फास्ट है। 14-इंच MacBook Pro CPU परफॉर्मेंस में 3.7 गुना फास्ट है।

देश में कम हो रही है कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में आए महज 13,058 नए मामले

केरल में खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ मैरिज हॉल पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, Viral हुआ Video

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close