Main Slideप्रदेश

केरल में खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ मैरिज हॉल पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, Viral हुआ Video

 

केरल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बीच एक जोड़े की अनोखे तरीके से शादी रचाने का मामला सामने आया है। दोनों ही एक खाना बनाने वाले बर्तन में बैठकर पानी से भरे मैरिज हॉल में पहुंचे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे हालातों में भी इस जोड़े ने हार नहीं मानी और दोनों पानी से भरे मैरिज हॉल पहुंच गए।

केरल में भारी बारिश और तबाही के बीच शानदार तस्वीर: दूल्हा-दुल्हन शादी करने पतीले में बैठकर मंडप तक पहुंचे | Kerala Floods, unique marriage where bride groom reached ...

500 मीटर की यात्रा की

उन्होंने अलाप्पुझा के पास थाकाझी में एक स्थानीय मंदिर में आयोजित अपनी शादी के लिए पारंपरिक तांबे के खाना पकाने के बर्तन पर लगभग 500 मीटर की यात्रा की। दूल्हा और दुल्हन दोनों चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। बताया जा रहा है कि उनकी शादी पहले सोमवार को होने वाली थी लेकिन, यहां पानी भरा था ऐसे में शादी होने में समय लग गया। हालांकि बारिश और कोरोना महामारी के कारण इस शादी में बहुत सीमित संख्या में रिश्तेदार शामिल हुए थे। शादी के बाद दंपति आकाश और ऐश्वर्या ने बताया कि कोरोना के कारण उन्होंने कम से कम लोगों को बुलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि उन्होंने सोमवार को शादी का समय निर्धारित किया था, इसलिए उन्होंने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया क्योंकि यह एक शुभ कार्यक्रम था और इसमें और देरी नहीं करना चाहते थे।

बारिश के बाद पानी भर गया

आकाश और ऐश्वर्या ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वे मंदिर पहुंचे तो वहां पानी नहीं था, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद पानी भर गया। आकाश ने कहा कि वह पानी में यात्रा करने से नहीं डरते थे, जबकि ऐश्वर्या ने कहा कि हम सभी खुश हैं कि शादी शुभ समय पर हो गई। बर्तन की मदद से यात्रा का आयोजन करने वाले एक रिश्तेदार ने कहा, मंदिर के पास के कुछ इलाके लगभग जलमग्न हो गए थे लेकिन, हम दूल्हा और दुल्हन दोनों को समय पर लाने में कामयाब रहे।

11 जिलों के लिए अलर्ट जारी

केरल में भारी बारिश के कारण फिलहाल हालात खराब हैं. इसे लेकर केरल सरकार ने भारी बारिश की वजह से कई बांधों में जल स्तर बढ़ने के मद्देनजर सोमवार को एक ‘अलर्ट’ भी जारी किया कि कुछ बांधों के द्वार खोले जाएंगे. केरल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाओं में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, रुद्रपुर में बाढ़ जैसे हुए हालात

शर्मसार : झारखंड में दो बहनों के साथ 10 युवकों ने किया गैंगरेप

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close