तकनीकीराष्ट्रीय

नोकिया एक बार फिर अपने क्लासिक फ़ोन Nokia 6310 को करने जा रहा है लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स

 

Nokia अपने क्लासिक फ़ोन Nokia 6310 को फिर से लॉन्च करने जा रहा है। इस फ़ोन को बीस साल पहले लॉन्च किया था तब मार्केट में लोगों ने इसे काफी पसंद किया था और एक बार फिर यह फोन धमाल मचाने को तैयार है।

2.8 इंच का डिस्प्ले है

नोकिया के इस नए मॉडल में मूल मॉडल पर 1.8 इंच की स्क्रीन के मुकाबले 2.8 इंच का डिस्प्ले है। यह UNISOC 6531F प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 8MB RAM और 16MB स्टोरेज है। यह सीरीज 30+ (S30+) ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। यह बड़े आइकन के साथ भी आता है और एक एक्सेसिबिलिटी मोड भी है जो मेनू को और भी सरल बनाता है। 1150mAh की बैटरी क्षमता 2001 मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी है, लेकिन नोकिया का दावा है कि यह 7 घंटे से अधिक का टॉकटाइम प्रदान करेगा और स्टैंडबाय मोड में हफ्तों तक चलेगा। बैटरी रिमूवेबल है और नोकिया एक चार्जर और माइक्रो यूएसबी केबल के साथ फोन को शिप करेगा।

0.3MP का सिंगल कैमरा

फोन में एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 0.3MP का सिंगल कैमरा है। एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और यूजर 32GB तक अतिरिक्त स्टोरेज जोड़ पाएंगे। इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, डुअल सिम सपोर्ट और एफएम रेडियो (वायर्ड और वायरलेस डुअल-मोड) है। Nokia 6310 का एनिवर्सरी एडिशन यूके में 59.99 पाउंड (6,187 रुपये) में बेचा जाएगा। डिवाइस अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा. यह अन्य बाजारों में कब उपलब्ध होगा, इस पर कुछ नहीं बताया गया है।

स्‍वरोजगार से जोड़ कर प्रदेश के स्‍वच्‍छकारों के सपनों को पूरा कर रही सरकार

16 नगर निगमों में गोशालाओं को 17.52 करोड़ रुपये देकर, 52 करोड़ 97 लाख 82 हजार गोवंश का कराया गया टीकाकरण

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close