अन्तर्राष्ट्रीयखेल

अमेरिका: फुटबॉल मैच के दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

अमेरिका के अलबामा में फुटबॉल मैच के दौरान अंधाधुंध फायरिंग होने से अफरातफरी का माहौल मच गया। इस फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए हैं जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्‍टेडियम में अफरा तफरी मच गई

घटना अलबामा के एक फुटबॉल स्‍टेडियम में हुई है। जहां एक अज्ञात हमलावर ने फायरिंग कर दी। अलबामा के मोबाइल शहर में लैड पीबल्‍स स्‍टेडियम में देर रात दो हाईस्‍कूल टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। मुकाबला खत्‍म होने ही वाला था कि हमलावर ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। स्‍टेडियम में अफरा तफरी मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर खिलाड़ी भी खुद की जान बचाने के लिए भागने लगे। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ खिलाड़ी ने खुद की जान मैदान पर ही लेट बचाई।

 घायल होने वाले चार में से दो नाबालिग 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायल होने वाले चार में से दो नाबालिग हैं। इनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मैच विलियमसन हाईस्कूल और वायगर हाईस्कूल के बीच खेला जा रहा था।

सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना पड़ा भारी, कैमरे में कैद हुई Live मौत

अफ़ग़ानिस्तान मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में होगी बैठक, भारत ने पाक NSA को दिया न्योता

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close