तकनीकीराष्ट्रीय

HP ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला कन्वर्टबल लैपटॉप HP Chromebook x360 14a, शानदार हैं फीचर्स

 

HP ने भारत में पहला कन्वर्टबल लैपटॉप HP Chromebook x360 14a भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एलसीडी टचस्क्रीन को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप की कीमत 32,999 रुपये है। इस लैपटॉप को खास स्टूडेंट्स और वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए तैयार किया गया है।

एलसीडी टचस्क्रीन स्पोर्ट 

इसके फीचर्स की बात करें तो यह 1366 x 769 पिक्सल (एचडी+), 45% एनटीएससी रंग गैमिट, और 250 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 14 इंच के एलसीडी टचस्क्रीन को स्पोर्ट करता है। वहीं नोटबुक एक AMD 3015Ce प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 4GB रैम और 64GB eMMC स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, और इसलिए, स्टोरेज को आगे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा खरीदारों को एक साल के लिए 100GB मुफ्त Google क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है।

पूर्ण आकार का कीबोर्ड

कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5, 2 x यूएसबी टाइप-सी, 1 एक्स यूएसबी टाइप-ए और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है। इसमें एक पूर्ण आकार का कीबोर्ड, 720p वेब कैमरा, दोहरे माइक्रोफोन और दोहरे स्पीकर शामिल हैं। एचपी नोटबुक की 47Wh बैटरी से 12.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करता है जो USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एचपी क्रोमबुक x360 14a का आयाम 326 x 220 x 18 मिमी है और इसका वजन 1.49 किलोग्राम है।

मनोज तिवारी पर आरजेडी नेता कसा तंज, कहा- ‘मनोज तिवारी को चोट सिर में लगी है, तो फिर यूरोलॉजी में भर्ती क्यों हो गए हैं?’

पीएम मोदी ने किया ‘गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टरप्लान’ का शुभारंभ, कहा- देश पुरानी सोच छोड़कर आगे बढ़ रहा है

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close