उत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बागी नेताओं को बताया ‘महापापी’, कहा- कांग्रेस में वापस लेने के पक्ष में नहीं

 

उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल-बदल शुरू हो चुका है। उत्तराखंड कांग्रेस में कई नेता वापसी करना चाहते हैं। लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत इन सबके के बीच बाधा बने हुए हैं। उन्होंने बागी नेताओं को ‘महापापी’ बताया है।

कांग्रेस में वापस लेने के पक्ष में नहीं

हरीश रावत ने कहा है कि ‘जिन महापापी लोगों ने 2016 में कांग्रेस की सरकार गिराने का महापाप किया है, जब तक वह सार्वजनिक रूप से अपनी गलती मानते हुए माफ़ी नहीं मांगेंगे, तब वो उनको कांग्रेस में वापस लेने के पक्ष में नहीं है।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘इस महापाप से उत्तराखंड पर भी कलंक लगा है, इसलिए जब तक वो गलती नहीं मानते हैं और कांग्रेस के साथ निष्ठा से खड़े होने की बात स्वीकार नहीं करते हैं। तब तक ऐसे लोगों को कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।’

हरीश रावत बाधा बनकर खड़े

बता दें कुछ दिनों पहले ही बीजेपी उत्तराखंड में रहे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और उनके विधायक बेटे ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में वापसी की है। जिनका कांग्रेस ने ज़ोरदार स्वागत किया है। लेकिन इसी बीच कई और बागी नेता भी कांग्रेस की ओर रुख करना चाहते हैं लेकिन हरीश रावत बाधा बनकर खड़े हुए हैं।

दिल्ली में किन्नरों के एक समूह ने दूसरे समूह पर किया जानलेवा हमला, 3 किन्नर घायल

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का गरबा खेलते हुए वीडियो Viral, कांग्रेस नेता ने कसा तंज

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close