Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयजीवनशैलीराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भारत की सख्त जवाबी कार्रवाई के बाद ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता

नई दिल्ली: भारत की सख्त जवाबी कार्रवाई के बाद ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दी है। अब भारत से गए टीकाकृत लोगों को ब्रिटेन में क्वॉरन्टीन में नहीं रहना होगा। भारत और ब्रिटेन के बीच आखिरकार कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर जारी विवाद पर विराम लग गया है।

ब्रिटेन ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है और अब कोविशील्ड की दोनों खुराक पाए भारतीयों को ब्रिटेन में क्वारंटीन में नहीं रहना होगा। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने गुरुवार को बताया कि 11 अक्टूबर से ब्रिटेन आने वाले उन भारतीयों को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा जो कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके हैं।

भारत के वैक्सीन-वीर ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने एक ट्वीट कर कहा, “कोविशील्ड या यूके द्वारा मंजूर अन्य किसी वैक्सीन की दोनों खुराक पाए भारतीय यात्रियों को 11 अक्टूबर से क्वारंटीन नहीं करना होगा।” कई दिन चला विवाद दोनों देशों के बीच कोविशील्ड को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। जब पिछले महीने जब ब्रिटेन ने अपनी सीमाएं खोलीं तो पूरी तरह टीकाकृत लोगों को क्वॉरन्टीन से छूट दे दी गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close