उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

राहुल गांधी ने यूपी और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा- हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बीते दिनों हुई हिंसा के बाद लखीमपुर जाने की तैयारी में हैं। इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार व केंद्र सरकार को आड़े हांथ लिया। इसके अलावा प्रियंका गांधी की हिरासत पर पूछे गये सवाल का जवाब भी दिया।

मुद्दा किसानों का है

राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरे परिवार का कोई भी हो, मैं या प्रियंका या कोई भी हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए, काट दीजिए, हमारे साथ बुरा बर्ताव कीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी ट्रेनिंग ही ऐसी है। सालों पुरानी ट्रेनिंग है, यह ट्रेनिंग हमारे परिवार ने दी है। मुद्दा किसानों का है, उसकी बात करते रहेंगे।’ प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा-‘हां प्रियंका गांधी को बंद किया गया है, लेकिन बड़ा मुद्दा किसानों का है।’

प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाने की इजाज़त नहीं मिली है। खीरी में ‘धारा 144’ लागू है जो कि पांच लोगों को रोकती है। हालांकि हम 3 लोग जा रहे हैं।

भतीजे अखिलेश पर भड़के शिवपाल यादव, कहा – मैंने भी पांडवों की तरह सम्मान मांगा था

PAC गेस्ट हाउस में प्रियंका गाँधी गिरफ्तार, बाहर जुटे समर्थक

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close