Main Slideतकनीकीव्यापार

रियलमी ने इंडिया में लॉन्च किया Realme V11s 5G , जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्लीः रियलमी इंडिया ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Realme V11s 5G को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme V11s 5G को मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (DRE) भी मिल रहा है। नया फोन वनिला vanilla Realme V11 5G जैसा ही है। Realme V11s 5G में भी पहले फोन की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme V11s 5G की कीमत

Realme V11s 5G की शुरुआती कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 16,000 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वही 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,200 रुपये है। फोन को रियलमी की चाइनीज साइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री ब्लैक और वायलेट कलर में होगी।

Realme V11s 5G की स्पेसिफिकेशन

Realme V11s 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU, 6 जीबी रैम तक और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 4 जीबी वाले वेरियंट के साथ 5 जीबी तक एक्सपेंडेबल और 6 जीबी के साथ 11 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम मिलेगा।

Realme V11s 5G का कैमरा

Realme V11s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट के कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Realme V11s 5G की कनेक्टिविटी

फोन में डुअल स्टैंडबाय 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close