Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

IPL फेज-2: मैच से पहले CSK को लगा झटका, ओपनर फाफ डु प्लेसिस हुए चोटिल

नई दिल्ली: IPL-14 के दूसरे फेज की शुरुवात 19 सितंबर से हो रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले CSK को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, फॉर्म में चल CSK के ओपनिंग बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड-इंडिया टेस्ट सीरीज में खेल रहे सैम करन क्वारैंटाइन नियमों के चलते इस मुकाबले से दूर रहेंगे।

बता दें कि सैम करन इंग्लैंड से UAE मंगलवार तक नहीं पहुंच पाए थे। सैम करन के UAE पहुँचने पर उन्हें 6 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। इसलिए वह शुरुआती मैचों में टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। वहीं ओपनर फाफ डु प्लेसिस भी कैरेबियन प्रीमियर लीग में चोटिल हो गए हैं। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत है। इसके अलावा उनकी चोट गंभीर नज़र आ रही है।

फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन के फेज 1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 320 रन बनाए हैं जिनमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 145.45 रहा। जबकि ऑलराउंडर सैम करन ने 7 मैचों में 26 की औसत से 52 रन बनाए हैं। साथ ही 8.68 की औसत से 9 विकेट भी लिए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close