Main Slideतकनीकीव्यापार

Lava Z2s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: घरेलू कंपनी लावा ने जेड सीरीज का अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Lava Z2s एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी है। Lava Z2s में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। लावा जेड सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले बाजार में Lava Z2 और Lava Z2 Max जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं।

Lava Z2s को एक ही वेरियंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत 7,299 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 7,099 रुपये में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर Lava Z2s को 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को स्ट्रिप्ड ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 100 दिनों की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है।

Lava में एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन दिया गया है। Lava Z2s में 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड स्क्रीन वाली है और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर है जिसके मॉडल के बारे में जानकारी नहीं है। इसमें 2 जीबी DDR4x रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close