Main Slideउत्तर प्रदेशतकनीकीराजनीति

ओवैसी की पार्टी AIMIM का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, लगाई एलन मस्क की फोटो

लखनऊ: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया। हैकर्स ने पार्टी के नाम की जगह एलन मस्क का नाम लिख दिया। इतना ही नहीं ट्विटर डीपी पर एलन मस्क की फोटो भी लगा दी। एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं।वे स्पेक्सएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक हैं।

ओवैसी ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। इसमें और भी छोटी पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, ओवैसी के इस ऐलान के बाद वे पक्षी पार्टियों के निशाने पर भी हैं।

पिछले दिनों असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वह किसी भी सूरत में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। ओवैसी की चुनौती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं। उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वे यूपी के अंदर बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते। बीजेपी अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी। हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close