Main Slideतकनीकीव्यापार

OnePlus TV की कीमत 7,000 तक बढ़ी, हाल ही में महंगे हुए शाओमी के टीवी

नई दिल्ली: शाओमी के बाद OnePlus ने भी अपने स्मार्ट टीवी महंगे कर दिए हैं। OnePlus टीवी की कीमतों में करीब 17.5 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके बाद OnePlus के टीवी की कीमतें 7,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। टीवी की कीमतों में इजाफा ओपन सेल पैनल की कीमतों के बढ़ने के बाद हो रहा है। OnePlus TV Y सीरीज पिछले महीने ही 32 इंच और 43 इंच की साइज में लॉन्च हुई है। 40 इंच मॉडल में OnePlus Y1 को भी मई में लॉन्च किया गया है।

OnePlus टीवी के 32 इंच मॉडल को भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, उसके बाद इसकी कीमत 16,499 रुपये हुई थी लेकिन अब इसकी कीमत 18,999 रुपये हो गई है। वहीं 43 इंच की कीमत 22,999 रुपये से 26,999 रुपये हुई थी जो कि अब 29,499 रुपये हो गई है। अब 40 इंच मॉडल की कीमत 23,999 रुपये थी जो कि अब 26,499 रुपये हो गई है।

OnePlus TV U1S सीरीज के 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल को क्रमशः 39,999 रुपये, 47,999 रुपये और 62,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इनकी कीमतें क्रमशः 46,999 रुपये, 52,999 रुपये और 68,999 रुपये हो गई हैं। 50 इंच मॉडल की कीमत में 7,000 रुपये का, 65 इंच मॉडल में 6,000 रुपये का और 55 इंच मॉडल में 5,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही Mi और Redmi TV के कई मॉडल की कीमतों में इजाफा हुआ है। कंपनी के मुताबिक सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों की वजह से कीमतों में 3-6 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close