उत्तराखंडराष्ट्रीय

हिमाचल गए टूरिस्ट्स पर आई आफत, Mcleodganj में बादल फटने के बाद बह गईं गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश के मैक्लोड गंज में सोमवार को बादल फटने की वजह से जल त्रासदी जैसी स्थिति बन गई। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज के भागसूनाग वॉटरफॉल के पास बादल फटा तो वहां के एक नाले में तेजी से पानी का जलस्तर बढ़ गया। थोड़ी ही देर बाद नाले का पानी एक नदी की तरह वहां की पार्किंग में बहने लगा और कई वाहन को बहा ले गया। बाढ़ जैसी स्थितियों को देखते हुए धर्मशाला के प्रशासन ने यहां पर अलर्ट जारी कर रखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने की घटना सोमवार को हुई थी जिसके बाद यहां भारी बारिश शुरू हो गई। भागसूनाग जल प्रपात के पास हुई इस बारिश में एक नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया और पानी सड़क पर तेज रफ्तार से बहने लगा। इस दौरान यहां की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां अचानक बह गईं। वहीं कई इमारतों को भी इस जल बहाव में भारी नुकसान हुआ। बारिश के कारण धर्मशाला के पास बहने वाली मांझी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

सूत्रों का कहना है कि मैक्लोडगंज में हुई इस घटना के बाद प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा राहत टीमों को सतर्क कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी प्रशासन को लगातार स्थितियों की निगरानी करने की हिदायत दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close