Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी में लगातार बढ़ाई जा रही है कोरोना टेस्टिंग की क्षमता, पिछले 24 घंटे में 2,91,123 सैंपल की हुई जांचः अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,91,123 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 01 लाख 30 हजार से अधिक जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,47,27,119 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 291 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक 16,76,458 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 5,143 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 3,350 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,94,180 क्षेत्रों में 6,46,157 टीम दिवस के माध्यम से 3,57,99,723 घरों के 17,21,23,773 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ मेडिकल किट भी बांटी जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,06,67,368 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 39,47,686 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 2,46,15,054 डोजें लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह दिख रहा है। अब तक 18 से 44 वर्ष के आयु के 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है इसलिए किसी प्रकार के भ्रम में न रहें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा माह जून में 01 करोड़ टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्हांेने लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close