Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में फिर से संवर रहा है केदारनाथ धाम, 150 करोड़ के काम पुरे

देहरादून: साल 2013 के कुदरत कहर के बाद अब केदारनाथ फिर से संवर गया है। धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अभी बहुत काम होना बाकी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में धाम में म्यूजियम, अस्पताल, अतिथि गृह समेत अन्य निर्माण कार्य किए जाने हैं। अब तक लगभग 150 करोड़ के कार्य हो चुके हैं।

केदारनाथ धाम में भारी तबाही मची थी
वर्ष 2013 में आपदा से केदारनाथ धाम में भारी तबाही मची थी। पहले चरण में केदार मंदिर परिसर का चौड़ीकरण, मंदिर के सामने 200 मीटर लंबे पैदल मार्ग, चबूतरे का निर्माण, मंदाकिनी नदी पर 400 मीटर लंबे आस्था पथ, गरुड़ चट्टी से केदारनाथ पैदल मार्ग, तीर्थ पुरोहितों के आवास, सरस्वती नदी पर घाट का निर्माण और बाढ़ सुरक्षा के कार्य किए गए।

120 करोड़ की लागत से किए जा रहे दूसरे चरण के कार्य
जबकि दूसरे चरण में 120 करोड़ की लागत से संस्कृति मंत्रालय के माध्यम से म्यूजियम, अस्पताल, अतिथि गृह, मंदाकिनी नदी में आस्था पथ, कतार प्रबंधन, तीर्थ यात्रिओं को बैठने की व्यवस्था, रेन शेल्टर का निर्माण समेत अन्य कार्य करने की प्रक्रिया चल रहा है।

कोरोना ने रोका श्रद्धालुओं का उत्साह
कोरोना महामारी ने दो साल से बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह रोक दिया है। महामारी को देखते हुए इस साल भी अभी तक चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पाई है। जबकि इन दिनों केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की खासी भीड़ रहती थी।

2019 में लगभग 10 लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे
आपदा के बाद केदार धाम संवरने से हर साल तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही थी। वर्ष 2019 में लगभग 10 लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ के दर्शन पहुंचे। जबकि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 में 1.35 लाख श्रद्धालु ही आए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close