Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना: देश में 63 दिन बाद आए 1 लाख से कम के मामले, बीते 24 घंटे में आए 86,498 नए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर कम होता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 86 हजार 498 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए। 63 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी कम संख्या में कोरोना के नए मरीज आए हैं।

इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बीते दिन 1 लाख 82 हजार 282 लोग कोरोना से रिकवर हुए, जबकि 2123 संक्रमितों की जान चली गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी घटकर 13 लाख 3 हजार 702 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 97 हजार 907 एक्टिव मामले घटे हैं। एक दिन के अंदर देश में 1 लाख 82 हजार 282 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। यह लगातार 26वां दिन है जब दैनिक मामलों से ज्यादा संख्या कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की है।

देश में कोरोना से ठीक होने की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है और यह अब 94.29 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहित संक्रमण दर गिरकर 5.94 फीसदी पर आ गया है। भारत में लगातार 15 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे है और बीते दिन में भी यह 4.62 प्रतिशत रहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close