Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी में लगातार कम हो रहें हैं कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 1268 नए मरीज

लखनऊ: यूपी में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस कम होते जा रहे हैं। रोजाना तीन लाख से ज्यादा टेस्ट के बावजूद संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3 लाख 40 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान 1268 संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में दैनिक मरीजों की संख्या में 24 अप्रैल को आये 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के सापेक्ष 96.7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बीते 24 घंटों में 4,260 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 41 हजार प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का एकलौता राज्य है। यह प्रदेश सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति का ही परिणाम है कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 25500 ही रह गई है। इस दौरान प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा था और सावधानी के साथ आर्थिक सामाजिक गतिविधियां चल रही थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close