Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने भारत सहित 6 देशों में अतिरिक्त टैरिफ प्रस्ताव को किया निलंबित

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत सहित छह देशों की ओर से इक्वलाइजेशन डिजिटल सर्विसेज टैक्स के कदम के बदले अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला ससपेंड कर दिया है।

बता दें, अमेरिका ने टैरिफ लागू करने की बात कही थी। भारत, आस्टि्रया, इटली, स्पेन, तुर्की और ब्रिटेन ने ई-कामर्स कंपनियों पर डिजिटल सर्विसेज टैक्स लगाया है। यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रजेंटेटिव कैथरीन टाई ने इस संबंध में जानकारी दी।

पिछले साल मार्च में यूएसटीआर ने भारत समेत उन देशों पर जवाबी कार्रवाई का प्रस्ताव रखा था, जो अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनियों पर डीएसटी लगा रहे थे या लगाने की तैयारी में हैं। यूएसटीआर ने इस देशों पर 25 प्रतिशत तक अधिक अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा था। जिससे अमेरिका भी भारतीय सामानों पर इतना शुल्क वसूल कर सके, जितना अमेरिकी कंपनियों पर भारत में डीएसटी लग रहा है। ताई ने कहा, ‘अमेरिका ओईसीडी और जी20 प्रक्रिया के जरिये अंतरराष्ट्रीय कराधान को लेकर आम सहमति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज की गई कार्रवाई वार्ताओं की प्रगति जारी रखने के लिए समय प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य में धारा 301 के तहत अतिरिक्त शुल्क लगाने का विकल्प देती है।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close