Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कोरोना के चलते यूपी सरकार ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 100 साल में पहली बार हुई कैंसिल

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में सीएम योगी ने टीम 9 के साथ बैठक के बाद रद्द की बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं। इस मामले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी।

बता दें, इससे पहले पीएम मोदी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किया था। सीएम योगी ने इस फैसले का स्वागत किया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की जा सकती हैं।

बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, “कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कुछ समय लग सकता है। इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग प्रदेशों की समीक्षा की थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। आज हमने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुई है जब यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close