Main Slideजीवनशैली

अपनी फेवरिट सब्जियों से बनाइए ये स्वादिष्ट वेजिटेबल स्टफ्ड समोसे, जानिए रेसिपी

नई दिल्ली: आपने आलू वाले समोसे तो कई बार खाए होंगे लेकिन इस बार अपनी फेवरिट सब्जियों को मिक्स कर के बनाइए यह स्वादिष्ट वेजिटेबल स्टफ्ड समोसे। यह खाने में तो अच्छा लगता ही है लेकिन खूब सारी सब्जियों के मिश्रण से यह पौष्टिक भी हो जाता है। तो चलिए जानें क्या है वेजिटेबल समोसे को बनाने की विधि।

वेजिटेबल क्रिस्पी समोसा की सामग्री

दो कप मैदा, तीन चम्मच तेल, अजवाइन, आलू, हरी मटर. गाजर, हरी मिर्च, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, तलने के लिए तेल।

बनाने की विधि

एक बड़ा बर्तन लेकर इसमे मैदा, अजवाइन, नमक, नींबू का रस डालकर सख्त आटा गूंथ लें। एक पैन को तेल में गर्म करें और उसमें राई, हरी मिर्च, कटा हुआ प्याज डालें और प्याज को हल्का भूरा होने तक पकाएं। अब इस मिश्रण में नमक डालकर सुनहरा होने तक भूनें। अब आलू, मटर, गाजर और फूलगोभी सहित मैश की हुई उबली सब्जियां डालें। कुछ धनिया और चाट मसाला छिड़कें। मैदे के गूंथे हुए आटे की गोल पूरी बनाकर इसे दो हिस्सों में काट लें। अब आधे हिस्से के सिरों को चिपकाकर तिकोनी कोन बनाकर इसमे भरावन को भरकर चिपका लें। कढ़ाही में तेल गर्म करें और सुनहरा होने तक तलें। तैयार हैं गर्मागर्म समोसे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close