Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य

उत्तराखंड में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। इन आकड़ों को और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ने का फैसला किया है। हालाँकि, कर्फ्यू के दौरान कुछ रियायतें भी दी गयी हैं। अब सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। अब तक यह समय सीमा सुबह आठ से 11 बजे तक थी।

बता दें, सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि परचून की दुकानें अब हफ्ते में दो दिन एक और पांच जून को खुलेंगी। एक जून से स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। इसके अलावा सारी व्यवस्था पहले की तरह रहेगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी।

उत्तराखंड में अब करीब 30,000 एक्टिव केस हैं। साथ ही, रिकवर हुए मरीज़ों की संख्या 2.85 लाख पहुँच गयी है। पिछले 50 दिनों में इस रविवार को पहली बार ऐसा हुआ कि राज्य में सबसे कम यानी 1226 ही मरीज़ मिले। हालांकि, 32 मरीज़ों की मौत हुई और पिथौरागढ़ में संक्रमण तेज़ी पकड़ता दिखा। साथ ही, मुख्यमंत्री रावत ने डॉक्टरों और अन्य स्टाफ और कोरोना योद्धाओं के प्रयासों को काफी सराहा है ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close