Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में अनलॉक के दिए संकेत, बीते 24 घंटे में 1.5 प्रतिशत रहा संक्रमण दर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक के बाद धीरे-धीरे अनलॉक के संकेत दिए हैं। राजधानी में लगातार कोरोना की रफ़्तार कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में करीब 1.5 प्रतिशत ही संक्रमण दर दर्ज किया गया है। रोजाना नए मामलों में कमी आ रही है। साथ ही, अस्पतलों में भी अब बेड मिलने में किसी को कोई परेशानी नहीं आ रही है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के वक्त हमनेे जो कोविड सेंटर बनाए थे अब उनमें भी बड़ी संख्या में बेड खाली हैं। अब ये समय है कि दिल्ली में धीरे-धीरे अनलॉक हो। वरना कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं लेकिन भुखमरी से मर जाएं। हमें बैलेंस बना कर चलना है कि कोरोना भी न बढ़े और आर्थिक गतिविधियों को भी चलाने की कोशिश करनी हैं।

केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें-

-सोमवार(31 मई) को सुबह 5.00 बजे तक ये लॉकडाउन है।
-मुश्किल से कोरोना काबू में आया है। इसी के तहत आज दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई।
-इस बैठक में फैसला लिया गया दिल्ली को धीरे-धीरे खोला जाए।
-दिल्ली को खोलने में सबसे पहले हमें समाज के उस तबके को ध्यान में रखना है जो सबसे गरीब हैं, मजदूर हैं।
-दिल्ली में कई राज्यों से मजदूर आते हैं अपनी आजीविका के लिए हमें इनका सबसे ज्यादा ख्याल रखना है, इसलिए सबसे पहले इन्हें राहत दी जाएगी।
-सोमावर से निर्माण और फैक्टरी गतिविधियों को खोला जाएगा।
-हफ्ता दर हफ्ता जनता के सुझाव और एक्सपर्ट की राय के आधार पर धीरे-धीरे खोलेंगे दिल्ली।
-अगर बीच में ऐसा लगता है कि इससे दिल्ली में फिर से केस बढ़ रहे हैं तो हमें अनलॉक की प्रक्रिया को रोकना पड़ेगा।
-आप सब लोगोंं से गुजारिश है कि कोरोना से जुड़े हर नियमों का पालन करें क्योंकि तभी कोरोना को हरा पाएंगे और दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां दोबारा शुरू होंगी।
-अगर कोरोना दोबारा से बढ़ा तो हमारे पास लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।
-जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, हम सभी को पूरी जिम्मेदारी से बर्ताव करना है ताकि हम अपनी दिल्ली और अपने देश को बचा सकें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close