Main Slideजीवनशैली

आलू की ऐसी टेस्टी सब्जी जो हो जाएगी झटपट बन कर तैयार, जानिए रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को आलू की सब्जी काफी पसंद होती है। हम रोजाना अपने घरों में आलू की सब्जी तो जरूर बनाते हैं। इसीलिए, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आलू की ऐसी स्वादिष्ट और अलग सब्जी बनाना बताएंगे जिसको खा कर हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।

सामग्री

500 ग्राम आलू
1/4 टी स्पून मेथी दाना
4 सूखी लाल मिर्च
1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
1/2 टी स्पून अजवायन
2 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
3 टेबल स्पून सरसों का तेल

आलू की सब्जी बनाने की रेसिपी

एक पैन में 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल गरम करें और फिर उसमें मेथी दाना, लाल मिर्च डालें, फूटने दें। आलू, हल्दी पाउडर, नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। आलू को तेज आंच पर पकाएं ताकि वे भुन जाएं और तब तक पकाएं जब तक कि आलू पूरी तरह से पक न जाएं। आलू को एक तरफ रख दें और उसी पैन में एक टेबल स्पून सरसों का तेल, अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और 5 मिनट के लिए भूनें। धनिया, लाल मिर्च और नेपाली तिमूर पाउडर डालें. फिर आलू को पैन में डालें और लगभग 5 मिनट तक अच्छी तरह से चलाएं। इसे चपाती या अपनी पसंद की किसी भी अन्य ब्रेड के साथ गरमागरम परोसें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close