Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य

उत्तराखंड में बिना स्लॉट बुक कराये वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोग, टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़

देहरादून: उत्तराखंड में कोविन पोर्टल पर बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीनेशन कराए जाने की ख़बरों के बीच भारी मात्रा में लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुँच गए। लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। टीकाकरण के लिए पंजीकरण और स्लॉट बुक कराना जरूरी है। ऐसे में इन लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।

टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि स्लॉट बुक कराने वाले लोगों के टीकाकरण के बाद कुछ डोज बच जाते हैं तो लोगों का मौके पर ऑफलाइन पंजीकरण के बाद टीकाकरण किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के तहत सिर्फ 10 फीसदी टीके ही लगाए जा सकते हैं। लेकिन लोगों में भ्रम हो गया कि बगैर स्लॉट बुक कराए ही टीका लगाया जा रहा है।

डॉ. राजीव दीक्षित का कहना है कि प्रतिदिन जिले में 2200 स्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं। हालांकि जिले में टीकाकरण कराने वालों की संख्या को देखते हुए यह बहुत कम है। बताया कि सभी 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके की कोई किल्लत नहीं है। जबकि 18 से 45 साल के लिए वैक्सीन नहीं होने से दिक्कतें आ रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close