Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 2 लाख से भी कम आए नए केस

नई दिल्ली: नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस के मामले तेज़ी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,96,427 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और 3,511 लोगों की मौत हुई।

सोमवार को भारत ने कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण मृत्यु के तीन लाख का आंकड़ा पार कर लिया. इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया। भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,69,48,874 है, जिसमें 25,86,782 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,07,231 मौतें हुई हैं।

पिछले 13 दिनों में भारत में 50,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,26,850 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमें 2,40,54,861 लोग अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 19,85,38,999 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 24,40,236 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 24 मई तक कोविड 19 के लिए 33,25,94,176 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 20,58,112 सैंपल की जांच सोमवार को की गई। भारत ने पिछले बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज कीं, दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनोवायरस के प्रकोप के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुईं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close