Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशस्वास्थ्य

सीएम योगी का मिर्ज़ापुर दौरा, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है। सीएम योगी रोजाना जिला अस्पतालों और गावों का निरीक्षण कर रहे हैं। आज इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मिर्जापुर पहुंच गए। यहां उन्होंने लेक्ट्रेट परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सूचनाओं के आदान-प्रदान के काम के बारे में जाना। कंट्रोल रूम किस प्रकार काम करता है, किस तरह सूचनाएं प्रेषित होती हैं। इसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

उसके बाद वह मंडलीय अस्पताल के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर उतरा। वहां पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सांसद अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक व राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल आदि लोगों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद उनका काफिला सीधे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कंट्रोल रूम पहुंचा। कंट्रोल रूम में लगभग 7 मिनट रहे।

कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ रही है, तीसरी लहर के आशंका के मद्दनेजर तैयारी शुरू हो चुकी है। वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक गांवों में जांच कराने का निर्देश दिया है। वहीं, आजमगढ़ जिले के दौरे पर उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों से मुलाकात की।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close