Main Slideतकनीकीव्यापार

15 जून 2022 में रिटायर हो जाएगा Microsoft Internet Explorer, 26 साल की सर्विस के बाद होगा बंद

नई दिल्ली: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी Microsoft ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने पॉपुलर वेब ब्राउजर Internet Explorer बंद करने का फैसला लिया है। Microsoft Internet Explorer ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों की सेवा की है। अब Microsoft ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले वर्ष 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा।

हालांकि यहां एक बात ध्यान देना जरूरी है कि Microsoft सिर्फ इसे नाम के लिए बंद कर रहा है, जबकि बीते कई वर्षों से इंटरनेट एक्सप्लोरर को इस्तेमाल ही नहीं किया गया है। खासतौर पर जब से अडवांस ब्राउजर आए तो यह बिलकुल ही इस्तेमाल होना बंद हो गया था।

Microsoft Edge प्रोग्राम मैनेजर Sean Lyndersay ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने का ऐलान करते हुए कहा है कि Windows 10 पर Internet Explorer अब Microsoft Edge में है। Internet Explorer 11 डेस्कटॉप ऐप बंद हो जाएगा और 15 जून 2022 से Windows 10 सपोर्ट से बाहर हो जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close