Main Slideतकनीकीव्यापार

Vivo का y52 स्मार्टफोन यूरोप में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: 5G फ़ोन की लोकप्रियता को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनी वीवो लगातार 5G फ़ोन लॉन्च कर रही है। कंपनी ने इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह फोन Vivo Y72 5G जैसा लगता है। ऐसे में माना जा रहा है कि Y52 5G की कीमत Y72 5G के आसपास हो सकती है। Y72 5G की कीमत करीब 26,700 रुपये है।

बता दें, Vivo Y52 5G का डिजाइन स्लीक है और यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डुअल-सिम सपोर्ट, एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है और एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस पर चलता है।

डुअल-सिम वीवो वाई52 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,408 डिस्प्ले) डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ ऑटोफोकस मौजूद है, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा नॉच डिज़ाइन के साथ मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई52 5जी फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close