Main Slideराष्ट्रीय

कोरोना के नए मामलों में आई कमी, मौतों में तेज़ी जारी

नई दिल्ली। देशभर में कोहराम मचाने के बाद आखिरकार कोरोना के मामले घटने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख 81 हजार 386 मामले सामने आए हैं। हालांकि मौतों की संख्या चार हजार के पार ही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,106 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 78 हदार 741 रही है। जो बता रही है कि देश में कोरोना से ठीक होने लोगों की संख्या बढ़ रही है। अब तक देश में कोरोना से 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 लाख 74 हजार 390 हो चुकी है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 1 हजार 461 एक्टिव केस कम हुए हैं, जिससे सक्रिय कोरोना की दर घट गई है। ये महामारी की लहर के धीमे होने के संकेत हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close