Main Slideउत्तर प्रदेशजीवनशैलीप्रदेशस्वास्थ्य

यूपी के महिला कल्याण निदेशक ने मुुख्यालय स्तर पर एक कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का किया गठन

लखनऊ: निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय ने मुुख्यालय स्तर पर एक कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया है। उन्होने बताया कि संस्थाओं में स्टाफ एवं सवासियों को ‘कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार’ के बारे में उचित प्रशिक्षण दिये जाने, बच्चों की शिक्षा के लिये विभिन्न माड्यूल तैयार किये जाने संवासियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने हेतु काऊन्सिलिंग की व्यस्था किये जाने व विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहित किये जाने से सहायता प्रदान करने हेतु मुख्यालय स्तर पर एक कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया हैै।

कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप में श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी/संयुक्त निदेशक, श्री पुनीत कुमार मिश्र, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी/उपनिदेशक मुख्यालय, श्री आशुतोष कुमार सिंह, महाप्रबन्धक, स्टेट रिसोर्स सेन्टर फार विमेन एण्ड चाइल्ड, उ0प्र0 उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी/उपनिदेशक मुख्यालय, श्री बी0 एस0 निरंजन, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी/उपनिदेशक मुख्यालय, श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी/उपनिदेशक वाराणसी मण्डल, श्री नीरज मिश्र, यूनीसेफ कन्सलटेन्ट, श्री प्रीतेश तिवारी, यूनीसेफ कन्सलटेन्ट तथा मो0 जावेद अंसारी, यूनीसेफ कन्सलटेन्ट सदस्य है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close