Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फित्र की बधाई और शुभकामनाएं दी

लखनऊ। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं एवं दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रदेशवासियो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जो ।कअपेवतल जारी की गई है उसका पालन करते हुए ईद की नमाज पढ़े और त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से बचना भी है और दूसरों को बचाना भी है।

श्री रज़ा ने विशेषकर मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि इस साल हम अपनी ईद ऐसे लोगों को समर्पित करें, जिन्होंने कोविड-19 से अपने परिजनों को खोया है, जो कोरोना से पीड़ित हैं या जो अस्पतालों में हैं, या जो दैनिक दिहाड़ी और छोटे व्यापार वाले गरीब और मजदूर हैं, जिनकी जीविका रोज कमाने से चलती थी या जिन्हें हमारी और आपकी जरूरत है, उनकी मदद कर उनकी परेशानी साझा करें यही हमारी ईद होगी। ईद का यही असल मकसद है कि हम दुसरों के घर मे खुशियाँ ले आयें यही हमारी सबसे बड़ी ईद होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close