Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी: साहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपभोक्ता सहकारी संघ द्वारा की जा रही गेहूँ खरीद की समीक्षा की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आज वीडियो कान्फ्रेंषिंग के माध्यम से मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत रबी विपणन वर्श 2021-22 में सहकारिता विभाग की क्रय एजेन्सियों-उ0प्र0 कोआपरेटिव फेडरेषन लि0 (पी0सी0एफ0), उ0प्र0कोआपरेटिव यूनियन लि0 (पी0सी0यू0) एवं उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ लि0 (यू0पी0एस0एस0) द्वारा की जा रही गेहूँ खरीद की समीक्षा की गयी। क्रय एजेन्सियों द्वारा सहकारी समितियों में स्थापित गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से अभी तक कुल 309353 कृशकों से 1556549.933 मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी, जिसका मूल्य रू0 307418.61 लाख है। गत वर्श इसी अवधि में कुल 735404.48 मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी थी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को क्रय केन्द्र पर आने वाले सभी कृशकों से गेहूँ क्रय सुनिष्चित करने तथा खरीदे गये गेहूँ के मूल्य का भुगतान कृशकों को निर्धारित समय में करने के निर्देष दिये।
वीडियो कान्फ्रेंषिंग में एम0वी0एस0रामी रेड्डी, अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग/ आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता द्वारा क्रय केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिष्चित करते हुए खरीद किये जाने, खरीदे गये गेहूँ की यथाषीघ्र भारतीय खाद्य निगम में डिलीवरी करने तथा एफ0सी0आई0 को स-समय बिलिंग करने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। वीडियो कान्फ्रेंषिंग में उपस्थित महा प्रबन्धक, एफ0सी0आई0 से संस्थाओं द्वारा की गयी डिलीवरी के सापेक्ष तत्काल पावती पत्र जारी करने एवं क्रय केन्द्रों द्वारा की गयी बिलिंग के सापेक्ष तत्काल भुगतान कराने का अनुरोध किया गया, जिससे धनराषि की उपलब्धता बनी रहे एवं कृशकों को स-समय भुगतान किया जा सके। वीडियो कान्फ्रेंषिंग में अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (क्रय विक्रय), सहकारिता, पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0 एवं एस0डब्ल्यू0सी0 के प्रबन्ध निदेषक, समस्त मण्डलीय संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, जिला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close