Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में 1.68 लाख नए पॉजिटिव मरीज

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना ने विकराल रूप ले लिया है। 2020 के मुकाबले इस बार कोविड-19 ज्यादा घातक हो गया है। बीते 24 घंटे में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 68 हजार से भी ज्यादा दर्ज की गयी है। जबकि, 904 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें, देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम रह गई है। आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है। देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है।

देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते दिन 60 हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में तो हर दिन 50 हज़ार से अधिक मामले सामने आ रही है। लेकिन अगर अन्य राज्यों की ओर नज़र दौड़ाएं तो इस वक्त हर प्रदेश की हालत खस्ता नज़र आ रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close