उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

ई-आफिस प्रणाली की मदद से फाइल निस्तारण के कार्य में तेजी आएगी – सीएम

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ई-ऑफिस प्रणाली के एक वर्ष पूरा होने पर आज ई-आफिस के तहत सचिवालय में देहरादून में स्थापित होने वाले शहीद स्मारक,खेरासैंण में सामुदायिक बारात घर, त्यूणी में फायर यूनिट की स्थापना तथा स्वास्थ्य विभाग की पत्रावलियों का निस्तारण किया।

यूपी में 20 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध, गुरुवार व शुक्रवार को हो रहा वैक्सीनेशन

इस एक वर्ष की अवधि में 4621 पत्रावलियों का निस्तारण इस प्रक्रिया के तहत किया गया है। ई-आफिस प्रणाली से सचिवालय के कार्यों में उत्तरदायी,प्रभावी और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

इस प्रक्रिया की मदद से फाइल निस्तारण के कार्य में तेजी आएगी और कार्य प्रबंधन में सुधार आएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close