अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मानी हार, 20 जनवरी को सुचारु तरीके से सोपेंगे सत्ता

अमेरिका में 3 नवंबर को हुए चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडन एवं उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के निर्वाचन की औपचारिक रूप से पुष्टि कर दी थी।

कांग्रेस के संयुक्त सत्र में निर्वाचन का सत्यापन गुरुवार तड़के किया गया। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थकों द्वारा हिंसक तरीके से अमेरिकी संसद भवन में दाखिल होने एवं कांग्रेस की कार्यवाही बाधित किए जाने के बाद बुधवार देर रात संयुक्त सत्र की कार्यवाही फिर से शुरू हुई।

ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर 07 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा

चुनाव नतीजों के संसद से सत्यापन पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा, ”यह फैसला राष्ट्रपति पद के इतिहास में उनके पहले महान कार्यकाल की समाप्ति को प्रकट करता है।”ट्रंप ने ये भी कहा कि वो 20 जनवरी को सुचारु तरीके से सत्ता का हस्तांतरण करेंगे।

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ”चूंकि चुनाव के नतीजों से मैं पूरी तरह से असहमत हूं और इस तथ्य पर कायम हूं, इसके बावजूद 20 जनवरी को सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण होगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close