प्रदेश

अल्मोड़ा के बगूना गांव में तेंदुए का आतंक, शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं ले रहा सुध

रानीखेत। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के बगूना गांव में एक साल से तेंदुए ने अपना आतंक मचाया हुआ है। हालात ये हैं कि शाम होते ही गांव के लोग दरवाज़ा बंद कर घर में रहने को मजबूर हैं। गांव के कई मवेशियों को तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है।

इतना ही नहीं बीते कुछ महीनों से तेंदुआ गांव के बच्चों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहा है। बीते 14 दिसंबर को तेंदुए ने एक 18 साल की बालिका पर हमला कर दिया था लेकिन भाग्यवश उसकी जान बच गई। वहीं इसके पहले भी तेंदुआ एक अन्य बालिका पर हमला कर चुका है।

गांव के लोग इस बात की शिकायत कई बार प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नतीजतन गांव के लोग शाम होते ही अपने घर में दुबक जाने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट ने इस बाबत डीएम अल्मोड़ा और एसडीएम रानीखेत को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत करा दिया है।

रिपोर्ट: राज बिष्ट

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close