Main Slideराष्ट्रीय

बिहार चुनाव: पहले चरण की 71 सीटों पर वोटिंग जारी

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है।  पहले चरण में इस बार आरजेडी के 42 उम्मीदवार तो, जेडीयू के 35 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा (माले) के आठ, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के छह, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का एक और लोजपा के 42 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

सुबह 11 बजे तक 11.9 फीसदी मतदान हो चुका है। कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव के लिए खास व्यवस्था की गई है साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए बिहार में विधानसभा के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है।

पटना समेत 16 जिलों के दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता 1066 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। बिहार में कोरोना संकट के मद्देनजर इसके लिए 31371 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है और 31371 सेट इवीएम और इतने सेट वीवीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close