उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

नौसेना अधिकारी का पार्थिव शरीर पहुँचा घर, नम आंखों से दी गई विदाई

केरल के कोच्चि में ग्लाइडर हादसे में 4 अक्टूबर को नेवी के लेफ्टिनेंट राजीव झा की मौत हो गई थी, जिनका शव मंगलवार की शाम देहरादून में उनके झाझरा सैनिक कॉलोनी स्थित पैतृक आवास पर लाया गया।

भारत की अटल टनल देख जला चीन, कहा- युद्ध हुआ तो इसे बर्बाद कर देंगे

लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से विदाई दी। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बीती रविवार को कोच्चि में आइएनएस गरुड़ से नियमित प्रशिक्षण के दौरान ग्लाइडर दुर्घनाग्रस्त हो गया था। जिसमें नौसेना के दो अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इन दो अधिकारियों में से एक लेफ्टिनेंट राजीव झा देहरादून के झाझरा के रहने वाले थे।

#Uttarakhand #kocchi #kerala #indiannavy

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close