राष्ट्रीयMain Slide

नहीं रहे स्वामी अग्निवेश, लीवर सिरोसिस से लड़ते हुए हुआ निधन

सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज अस्पताल में अंतिम सांस ली। अग्निवेश लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे और गंभीर रूप से बीमार थे।

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

स्वामी अग्निवेश मल्टी आर्गन फेल्योर की वजह से मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टरों ने कहा कि अग्निवेश को यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और मंगलवार से वह जीवनरक्षक प्रणाली पर थे।

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और आज उनकी हालत बिगड़ गयी। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया तथा शाम छह बजे हृदयाघात आने के बाद उनका निधन हो गया।

#swamiagnivesh #death #newdelhi

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close