उत्तर प्रदेशMain Slideजीवनशैलीप्रदेश

योगी सरकार बनी संकट में सबसे बड़ा सहारा, अब इस योजना में लोगों दिया ये लाभ

यूपी में पीएचएच राशन कार्ड 3,16,66,001 के सापेक्ष 3,00,04,771 राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया, जो कि 94.75% है।प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अन्त्योदय (राशन कार्ड योजना) के अन्तर्गत दैनिक रूप से 40,76,189 के सापेक्ष 38,70,719 कार्डों पर राशन का वितरण किया गया, जो कि 94.96% है।

अंत्योदय योजना के अन्तर्गत 38440.884 मी. टन गेहूं का वितरण, 25627.256 मी. टन चावल तथा 3868.487 मी. टन चना का वितरण किया गया। कुल 3,57,42,190 राशन कार्डों के सापेक्ष 3,38,75,490 राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया गया जो कि 94.78% है।

भारत छोड़ सिंगापुर शिफ्ट होंगी काजोल- ये वजह आई सामने

इस प्रकार से कुल 424290.267 मी.टन गेहू, 282860.178 मी. टन चावल तथा 33840.641 मी. टन चना का वितरण पूरे प्रदेश में किया गया है। इस प्रकार से कुल एलोकेशन का 96.59 प्रतिशत गेहूं, 96.59 प्रतिशत चावल तथा 95.02 प्रतिशत चना वितरित किया गया है।

पी.एच.एच. राशन कार्डों के अंतर्गत पूरे प्रदेश में गेहूं 385849.383 मी.टन, चावल 257232.922 मी. टन तथा चना 29972.154 मी. टन चने का वितरण किया गया।

#Uttarpradesh #yogiadityanath #upnews #lucknow

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close